Ravi Tiwari
पिछले एक माह से अपनी नवजात बेटी को सीने से लगाये भरतपुर शहर में रिक्शा चलाते देखा जा सकता है.
क्योंकि उस दूधमुँही के सर से पैदा होते ही माँ का साया उठ गया. घर में कोई और नहीं जो उस नन्ही परी का ख्याल रख सके.
लेकिन हवा के थपेड़ो और रिक्शे पर झूलती जिन्दगी की राह ने उस नन्ही परी को बीमार कर दिया.
वो दो दिन से भरतपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती है.
बबलू, नन्ही बेटी और रिक्शा इंसानी रिश्तो का ऐसा त्रिकोण बनाते है
जो बेटी को बिसारते समाज में उम्मीद की लौ जलाते दूर से ही दिखता है.
बबलू और उनकी पत्नी शांति को पिछले माह ही पंद्रह साल की मिन्नत और मन्नतों के बाद पहली संतान के रूप में बेटी नसीब हुई थी.
भरतपुर ने वो मंजर देखा जब बबलू रिक्शे पर,गले मे नवजात बेटी और पीछे सावरिया बैठी.
बबलू कहता है ‘हमदर्दी के अल्फाज तो बहुत मिले,
लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली. रिश्तेदारों ने भी कोई मदद नहीं की.
बबलू पर बूढ़े हांफते कांपते पिता का भी भार है. वो कहता है “कभी कभी किराये के कमरे पर पिता के साथ बेटी को छोड़जाता हूँ,
बीच बीच में उसे दूध पिलाने लौट आता हूँ. ये शांति की अमानत है , इसलिए मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.”
बबलू का एक कमरे का घर किराये पर है.वो पांच सो रूपये प्रति माह किराया देता है.
फिर हर रोज उसे तीस रूपये रिक्शे के लिए किराया अदा करना पड़ता है. इन मुश्किलों के बीच बबलू रिक्शा चला कर बेटी के लिए बाबुल बना हुआ है.
बबलू का कहना है “शांति तो इस दुनिया में नहीं है,लेकिन मेरी हसरत है ये उसकी धरोहर फूले फले,मेरा सपना है उसे बेहतरीन तालीम मिले.
हमारे लिए वो बेटे से भी बढ़ कर है”.
बहुत से लोग नवजात कन्या को लावारिस छोड़ जाते है.क्योंकि उन्हें बेटी भार लगती है.
लेकिन बबलू की कहानी बताती है बेटी को नवाजने के लिए हस्ती और हैसियत होना जरूरी नहीं.बाबुल की हसरत होना काफी है.
સોજન્ય : ઠલૂઆ ક્લબ
આ એક ખુબ જ હૃદયદ્રાવક વાત તમે લઈ આવ્યા. આવું વાંચીને આંખોમાં ઝળઝળીયા આવે. બબલુ વીશે જો કંઈ ખબર પડે તો જણાવજો, ફૂલ નહીતો ફૂલની પાંખડીથી આ હસરતનું સન્માન કરી શકાય તો આપણું અહો ભાગ્ય કહેવાય.
Wow… Hinaben,
I didnt knw this truth..
Forwarded to http://www.facebook.com/natkhatsohamraval with your blog/ page link..
આભાર મિત્ર સોહુ,
આપણાં દેશ માં જ્યારે નેતા ઑ સપના બતાવે છે કે 2020 માં ભારત આટલું આગળ હશે પણ અત્યાર ની પરિસ્થિતી નું શું ? એલોકો ને કોણ સમજાવે કે તમે આજ ને સુધારશો નહીં તો કાલ કેવી રીતે સુધરશે.
વિપુલ ભાઈ ખરેખર અમારે બધા એ કઈ કરવું છે પણ એ ભાઈની હું શોધ ખોળ કરી રહી છું જો કોઈ માહિતી મળશે તો તમને જરૂર આપીશ.